शादी पवित्र बंधन है जो दो लोग नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच होता है



हर समुदाय में शादी करने के कुछ नियम और कायदे होते हैं



कुछ धर्म-समुदायों में चचरे भाई-बहनों से शादी करने की इजाजत है



वैसे, कुछ समुदाय में चचेरे भाई-बहनों से शादी के बारे में सोचना भी दूर की बात माना जाता है



हिंदू समुदाय में भी चचेरे भाई-बहनों से शादी करने की इजाजत नहीं है



पिछले कुछ सालों में हिंदू समुदाय में कजिन मैरिज का आकड़ा काफी बढ़ा है



नेशनल फैमिली हेल्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण भारत में कजिन मैरिज का आकड़ा बढ़ा है



तमिलनाडु में 28 प्रतिशत और कर्नाटक में 27 प्रतिशत कजिन मैरिज हुई हैं



वहीं, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 26 और 19 प्रतिशत कजिन मैरिज हुई हैं



पूरी दुनिया में परिवार में शादी करने की कोई भी परंपरा नहीं है



वहीं इस्लामिक धर्म का पालन करने वाले देशों में कजिन मैरिज होती है



Thanks for Reading. UP NEXT

इजरायल हमास वॉर: रमजान में जंग लड़ सकते हैं या नहीं?

View next story