भारत के लोगों के लिए 15 अगस्त 1947 बेहद खास दिन है. आजादी की तारीख तो हर कोई जानता है, लेकिन देश कितने बजे आजाद हुआ था



आइए जानते हैं कि उस दिन देश कितने बजे आजाद हुआ था



बीबीसी की रिपोर्ट को मुताबिक, ब्रिटिश सरकार ने रात को 12 बजे भारतीय स्वतंत्रता एक्ट पर साइन करके भारत की आजादी की घोषणा की थी



पाकिस्तान और भारत एक ही दिन आजाद हुए फिर भी दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस अलग-अलग हैं



इसके पीछे की वजह दोनों देशों के बीच समय के अंतर को बताया जाता है



पाकिस्तान में समय भारत से आधा घंटे पीछे है



इस वजह से जब आजादी मिली तो पाकिस्तान में 14 अगस्त का दिन था और रात के 11:30 बज रहे थे



उसी समय भारत में रात के 12:00 बज रहे थे और दिन 15 अगस्त हो गया था



इसकी एक वजह यह भी बताई जाती है कि उस समय ब्रिटिश गवर्नर वायसराय लॅार्ड माउंटबेटन का एक साथ दिल्ली और कराची जाना संभव नहीं था



इस वजह से उन्होंने पाकिस्तान को 14 अगस्त को और भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त के दिन सौंपी गई