भारत को आजाद हुए 78 साल हो गए हैं. 15 अगस्त 1947 को देश को स्वतंत्रता मिली थी भारत के अलावा कई और देश भी ऐसे हैं जो इसी दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. आइए जानते हैं उन देशों के नाम इन देशों में रिपब्लिक ऑफ कॅान्गो, साउथ कोरिया, नॅार्थ कोरिया, लिकटेंस्टाइन और बहरीन देश शामिल हैं रिपब्लिक ऑफ कॅान्गो 15 अगस्त 1960 में आजाद हुआ था. इस दिन देश को फ्रांस के शासन से आजादी मिली थी यह मध्य अफ्रीका के क्षेत्र का हिस्सा है. इस खास दिन को यहां के लोग कांगोलेस नेशनल डे के रूप में मनाते हैं साउथ कोरिया और नॅार्थ कोरिया को आजादी 15 अगस्त 1945 में मिली थी आजादी से पहले इन देशों पर जापान शासन किया करता था और अब दोनों देशों में इस दिन को नेशनल लिब्रेशन डे के रूप में मनाया जाता है लिकटेंस्टाइन यूरोप का सबसे छोटा देश है और पहले यह जर्मनी के कब्जे में हुआ करता था. 15 अगस्त, 1866 में इसे आजादी मिली थी बहरीन पर भी पहले ब्रिटेन का राज था. 15 अगस्त, 1971 के दिन यह आजाद हुआ आजादी के दो साल बाद 1973 में बहरीन ने अपना पहला संविधान जारी किया था