मुस्लिम बहुल देशों इंडोनेशिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अलावा भारत में भी मुस्लिमों की बड़ी आबादी रहती है पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश और इंडोनेशिया के मुकाबले भारत का फर्टिलिटी रेट ज्यादा है बांग्लादेश और इंडोनेशिया में फैमिली प्लानिंग प्रोग्राम भारत की तुलना में ज्यादा अच्छे से काम कर रहे हैं रिपोर्ट के अनुसार, इन देशों में महिलाओं का फर्टिलिटी रेट घटा है, जबकि महिलाओं के लिए शिक्षा, रोजगार के मौके बढ़े हैं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, फर्टिलिटी रेट का संबंध शिक्षा और इनकम लेवल से है उदाहरण के तौर पर केरल में मुस्लिम महिलाओं का फर्टिलिटी रेट बिहार की मुस्लिम महिलाओं से काफी कम है इस पर पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का कहना है कि शिक्षा की उच्च दर जनसंख्या नियंत्रण में सहयोग कर सकती है भारत के वे राज्य जहां शिक्षा दर ज्यादा है, वहां मुस्लिम महिलाओं का फर्टिलिटी रेट कम है. जैसे- केरल और तमिलनाडु फाउंडेशन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पूनम मुत्तरेजा के अनुसार, पॉपुलेशन कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित किया जाए पूनम मुत्तरेजा का कहना है कि यह जरूरी है कि फर्टिलिटी रेट कंट्रोल करने के लिए फैमिली प्लानिंग पर ध्यान दिया जाए और शिक्षा पर भी निवेश हो