साल 2001 में हुई जनगणना के अनुसार भारत की कुल आबादी का 80.5 फीसदी हिंदू और 13.4 फीसदी मुस्लिम आबादी है



आइए जानते हैं कि भारत में मुसलमानों की आबादी को हिंदुओं के बराबर होने में कितने साल लगेंगे



scroll.in के मुताबिक, भारत में मुसलमानों की आबादी को हिंदुओं के बराबर होने में लगभग 220 साल लग सकते हैं



जनगणना के मुताबिक, साल 2001 में मुसलमानों की जनसंख्या 13.82 करोड़ थी और हिंदुओं की आबादी 82.76 करोड़ थी



जनगणना में मुसलमानों की आबादी में हर साल 2.62 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है. इस हिसाब से एक दशक में भारतीय मुसलमानों की संख्या में 29.5 फीसदी का इजाफा हुआ



हिंदुओं की जनसंख्या में तुलनात्मक रूप से हर वर्ष 1.83 प्रतिशत के दर से बढ़ोतरी देखी गई



इस हिसाब से 2001 की जनगणना में हिंदुओं की कुल आबादी में एक दशक में 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई



220 सालों में अगर देश के मुसलमानों की जनसंख्या हिंदुओं के बराबर होती है तो साल 2233 तक देश में 56 अरब मुस्लिम और 6 हिंदू हो जाएंगे



2001 की जनगणना में भारत में ईसाइयों की आबादी 2.4 करोड़ थी और हर साल 2.36 फीसदी के दर से बढ़ोतरा देखी गई



जनगणना के मुताबिक ईसाइयों की आबादी को हिंदुओं के बराबर होने में 670 साल लग जाएंगे