क्या आप जानते हैं कि भारत के 28 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम किस राज्य में हैं?



2011 की जनगणना के अनुसार, देश में मुसलमानों की आबादी लगभग 14.2 फीसदी है, यानी ये हिंदुओं के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी है.



2011 की जनगणना के अनुसार,साल 2001 से लेकर 2011 के बीच मुस्लिम आबादी में 24.6 फीसदी की बढ़त हुई है, जबकि हिंदू आबादी में 16.8 फीसदी की.



देश में आबादी लगभग 79.8 फीसदी है, जबकि सिख, बौद्ध, ईसाई, और जैन धर्म के प्रत्येक की आबादी 1 फीसदी है.



अब आपको बताते हैं देश के वो पांच राज्य, जहां पर मुसलमानों की जनसंख्या सबसे ज्यादा है.



असम देश का वो राज्य है, जहां पर मुस्लिमों की जनसंख्या सबसे ज्यादा है. यहां पर मुसलमान 1 करोड़ हैं. कुल जनसंख्या का 24 फीसदी



दूसरे नंबर पर है पश्चिम बंगाल, यहां पर कुल जनसंख्या 9.1 करोड़ है, जिसमें से 27 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या है. यानी की 2.46 करोड़.



तीसरे नंबर पर है केरल, यहां पर टोटल जनसंख्या 3.5 करोड़ है, जिसमें से 26.56 फीसदी यानी की 90 लाख मुस्लिम जनसंख्या है.



चौथे नंबर पर आता है उत्तर प्रदेश, यहां पर कुल जनसंख्या 19.98 करोड़ है. इसमें से 19.26 फीसदी मुसलमान हैं. यानी की करीब 3.85 करोड़. यूपी के लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, और फैजाबाद में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है.



पांचवें स्थान पर है बिहार. बिहार की कुल जनसंख्या 10.4 करोड़ है, जिसमें से 16.9 फीसदी मुस्लिम हैं. यानी की करीब 1.76 करोड़.