कनाडा में रहने वाले एक अरबपति भारतीय शख्स की कहानी बड़ी दिलचस्प है. जब वह भारत से कनाडा आए थे तो घर-घर जाकर सामान बेचते थे



आइए जानते हैं कि वह शख्स कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है



कनाडा के टोरंटो शहर में रहने वाले उस शख्स का नाम वी प्रेम वत्स है



forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेम वत्स का जन्म हैदराबाद में हुआ था और उनकी कुल नेटवर्थ 180 करोड़ डॉलर है



वत्स अपने भाई के साथ भारत छोड़कर कनाडा आए गए थे



कनाडा में उन्होंने एमबीए करने के लिए वेस्टर्न ओन्टेरियो विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया



अपनी फीस भरने के लिए वह घर-घर जाकर सामान बेचते थे और कुछ समय तक इनवेस्टमेंट एनालिस्ट के तौर पर काम किया



साल 1984 में उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया और धीरे- धीरे दूसरी बीमा कंपनीयों के शेयर खरीदने लगे



वत्स ने साल 1985 में फर्म Fairfax Financial Holding की स्थापना की थी. वह इस कंपनी के मालिक और सीईओ हैं



Fairfax कंपनी के पास अब दुनियाभर की तमाम बीमा कंपनियों में हिस्सा है