औरंगजेब हिंदुस्तान पर शासन करने वाला छठा मुगल शासक था उसने साल 1658 से 1707 यानी लगभग 50 साल तक हिंदुस्तान पर राज किया था औरंगजेब के शासनकाल में हिंदुस्तान की सीमा उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में जिंजी तक यह सीमा पश्चिम में हिंदूकुश से लेकर चटगांव तक के क्षेत्र तक फैली थी. चटगांव इस समय बांग्लादेश में है औरंगजेब ने करीब 50 साल तक हिंदुस्तान पर शासन किया उसके शासन की वजह से मुगल साम्राज्य भारत का सबसे बड़ा साम्राज्य बन चुका था साल 1687 में औरंगजेब ने गोलकुंडा के किले पर कब्जा करके दुनिया की सबसे बड़ी हीरे की खदान में से एक को जीत लिया था औरंगजेब का जन्म 3 नवंबर 1618 को गुजरात के दाहोद में हुआ था औरंगजेब को लेकर कहा जाता है कि उसने सत्ता पाने के लिए अपने परिवारवालों की हत्या की थी उसने अपने पिता को जेल में बंद करवा दिया और भाई दारा शिकोह को देशद्रोह के आरोप में सूली पर चढ़ा दिया था