इस देश में ले जायेंगे 100 का नोट तो कुछ नहीं बचेगा, उल्टा चढ़ जाएगा कर्ज

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

भारतीय रुपये के मुकाबले ब्रिटेन के पाउंड की वैल्यू बहुत ज्यादा है. भारत के 100 रुपये में भी एक पाउंड नहीं आता

Image Source: Representative/Pixabay

इसका मतलब ये है कि 100 रुपये में भी आप ब्रिटेन में कुछ नहीं खरीद सकते

Image Source: Representative/Pixabay

भारत में ब्रिटेन की करंसी की वैल्यू यूएस डॉलर से भी काफी ज्यादा है

Image Source: Representative/Pixabay

भारत में एक पाउंड की कीमत 112.088 रुपये है, जबकि एक डॉलर 83.81 रुपये के बराबर होता है

Image Source: Representative/Pixabay

इस वजह से 100 रुपये में भी ब्रिटेन में आपको कुछ नहीं मिल पाएगा

Image Source: Representative/Pixabay

ब्रिटेन में रहना बहुत महंगा है, इसके बावजूद वहां लाखों भारतीय मूल के लोग रहते हैं

Image Source: Representative/Pixabay

ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स ने 2011 की जनगणना के आंकड़ों से बताया कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के लगभग 16 लाख लोग रहते हैं

Image Source: Representative/Pixabay

इनमें से सात लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने ब्रिटेन में जन्म नहीं लिया है

Image Source: Representative/Pixabay

ब्रिटेन जाकर पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या भी काफी ज्यादा है, ब्रिटिश हाई कमीशन ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि 2022 में 1,27,731 छात्रों को वीजा जारी किया गया है

Image Source: Representative/Pixabay