कितना सस्ता है वो देश जहां खूब जाते हैं इंडियंस, सिर्फ 1 लाख रुपये में बन जाओगे करोड़पति
Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/pixabay
भारत के पड़ोसी देश इंडोनेशिया में अगर आप एक लाख रुपये लेकर जाते हो तो करोड़पति बन जाओगे. वो कैसे, आइए जानते हैं
Image Source: Representative/pixabay
इंडोनेशिया की करंसी को रुपियाह (Indonesian Rupiah) कहा जाता है. जिसकी वैल्यू भारतीय रुपये के मुकाबले काफी कम है
Image Source: Representative/pixabay
Forbes की रिपोर्ट के अनुसार इस समय भारत का एक रूपया इंडोनेशिया के 180.66 रुपियाह के बराबर है
Image Source: Representative/pixabay
इस हिसाब से एक लाख रुपये इंडोनेशिया में जाकर 1,80,66,300 रुपियाह में बदल जाएंगे
Image Source: Representative/pixabay
प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया एक मुस्लिम बहुल देश है. यहां देश की कुल आबादी में 87 फीसदी लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं
Image Source: Representative/pixabay
इंडोनेशिया में मुसलमानों की आबादी 24 करोड़ 20 लाख है
Image Source: Representative/unsplash
इंडोनेशिया में एक वक्त ऐसा था जब यहां की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी. उस समय 20 हजार रुपियाह का एक नोट निकाला गया था जिसपर भगवान गणेश जी की फोटो छपी हुई थी
Image Source: Representative/pixabay
बताया जाता है की इसके बाद इस देश के हालातों में सुधार आया. हालांकि साल 2008 में भगवान गणेश जी की फोटो वाले नोट बंद कर दिए गए
Image Source: Representative/pixabay
इंडोनेशिया का बाली आइलैंड बेहद खूबसूरत है, जिसकी वजह से भारत से लाखों लोग यहां घूमने के लिए जाते हैं