चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि भारत पांचवें नंबर पर है. मुगल राज में भी क्या चीन भारत से आगे था, आइए जानते हैं एंगस मैडिसन ने अपनी किताब 'द वर्ल्ड इकोनॉमी' में बताया है कि 1700ईसवी में भारत की जीडीपी चीन से ज्यादा थी 1700 ईसवी में मुगल राज चरम पर था और भारत की जीडीपी 90,750 मिलियन डॉलर थी, जो दुनिया की कुल जीडीपी की 24.44 फीसदी थी इस दौरान, चीन की जीडीपी 82,200 मिलियन डॉलर थी जो विश्व की कुल जीडीपी का 22 प्रतिशत थी मुगलों ने 1526 से 1857 तक भारत पर राज किया बुक के अनुसार, मुगल साम्राज्य के शुरुआती दौर में भारत चीन से पीछे था 1600 ईसवी में चीन की जीडीपी 96,000 मिलियन डॉलर थी यानी दुनिया की कुल जीडीपी का 29.14 फीसदी हिस्सा 1600 में भारत की जीडीपी 74,250 मिलियन डॉलर थी, जो विश्व की कुल जीडीपी का 22.54 फीसदी हिस्सा थी 1870 में मुगल राज लगभग खत्म हो चुका था और इस दौर में भारत फिर चीन से पीछे हो गया विश्व में चीन की जीडीपी उस समय 17.23 और भारत की 12.25 फीसदी थी