भारत में 26 साल बाद बुजुर्गों की जनसंख्या दोगुनी हो जाएगी



यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (UNFPA) ने यह जानकारी देते हुए चिंता जताई है



UNFPA- इंडिया की प्रमुख एंड्रिया वोजनार ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि साल 2050 तक भारत में बुजुर्गों की आबादी 34 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी



इन आंकड़ों को देखते हुए उन्होंने आवास, पेंशन योजना और स्वास्थय सेवाओं को बढ़ाने पर ध्यान देने की सलाह दी है



एंड्रिया वोजनार ने बताया कि भारत में इस समय 10 से 19 वर्ष की युवा आबादी 25 करोड़ 20 लाख है



उन्होंने कहा कि 26 साल बाद भारत में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की आबादी 34 करोड़ 60 लाख हो सकती है



उन्होंने अकेली रहने वाली महिला और जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चिंता जताई



वोजनार ने कहा कि ऐसी बुजुर्ग महिलाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जो गरीब हैं और अकेले रहती हैं



एंड्रीया वोजनार ने युवा आबादी का जिक्र करते हुए कहा उनके लिए लैंगिक समानता के साथ स्वास्थय, शिक्षा, नौकरी और रोजगार में निवेश करने की जरूरत है



उनके मुताबिक, युवाओं के लिए ऐसा करने से देश को अच्छी प्रगति की तरफ बढ़ाया जा सकेगा