मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में रह रहे एक भारतीय हिंदू अतूक दौलत के मालिक हैं



अरबपतियों की लिस्ट में डॅा रवि पिल्लई का भी नाम शामिल है, जो एक भारतीय किसान के बेटे हैं और करीब 4 दशक पहले सऊदी अरब शिफ्ट हो गए थे



फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डॅा रवि पिल्लई के पास कुल 3.4 अरब डॉलर की संपत्ति है



रवि पिल्ल्ई केरल के रविज रिसॅार्ट्स होटल चैन के मालिक हैं और केरल के सबसे अमीर व्यक्ति हैं



रवि पिल्लई ने साल 1978 में आरपी ग्रुप इस्टेब्लिश किया था. उनकी कंपनी रविज रिजॉर्ट के केरल में 5 स्टार रिजॉर्ट्स हैं



डॅा रवि पिल्लई इस समय जितने अमीर हैं पहले वो उतने ही गरीब थे. उनका जन्म केरल के कोल्लम के एक गांव में किसान परिवार में हुआ था



डॅा रवि पिल्लई ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चिट फंड कंपनी शुरू की और सेल्फ मेड बिजनेस टाइकून बनने की तरफ कदम बढ़ाया



उन्होंने मल्टी बिलेनियर डॅालर आरपी ग्रुप की स्थापना की.आरपी ग्रुप के तहत रियल एस्टेट, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन और हेल्थकेयर से संबंधित 20 कंपनियां हैं, जिनकी वैल्यू 25 अरब डॉलर है



रवि पिल्लई ने केरल में अपना रिसॅार्ट्स बिजनेस शुरु किया. साथ ही कोल्लम में आरपी मॅाल भी बनाया



डॅा रवि पिल्लई का लीला ग्रुप और वेलकम जैसे कई होटल में बड़ा शेयर है