आइए जानते हैं कि कितने हिंदू इसको बिलकुल गलत मानते हैं
प्यू रिसर्च के मुताबिक, भारतीय हिंदुओ को लगता हैं कि जो लोग गौमांस को अपने भोजन में शामिल करते हैं वह हिंदू नहीं हो सकते हैं
भारत के विभिन्न हिस्सों के ज्यादातर हिंदुओं ने गौमांस खाने को गलत बताया है
दक्षिण भारत के 50 फीसदी हिंदू गौमांस खाना गलत मानते हैं
उत्तरी और मध्य भारत के 83-83 फीसदी हिंदुओं की सोच है कि किसी भी हिंदू को गौमांस नहीं खाना चाहिए
भारत के पूर्वी हिस्सों में रहने वाले 79 फीसदी हिंदू मांस खाने को गलत मानते हैं
पश्चिमी भारत के 68 फीसदी हिंदुओं के लिए भी गौमांस खाना गलत है
दक्षिण भारत के ज्यादातर हिंदुओं का भी यही कहना है और 50 फीसदी इसके बिलकुल खिलाफ हैं
72 फीसदी भारतीय हिंदू गौमांस खाने के बिलकुल खिलाफ हैं