भारत में हिंदुओं की आबादी में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि मुसलमानों की संख्या में वृद्धि हुई आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic advisory council- Prime Minister/EAC-PM) ने साल 1950 से 2015 के बीच भारत में धर्म के आधार पर डेटा जारी किया है काउंसिल रिपोर्ट के मुताबिक, 1950 तक भारत में 84.68 फीसदी हिंदू थे, जो 2015 तक घटकर 78.06 फीसदी हो गए EAC-PM रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान हिंदुओं की जनसंख्या में 7.82 फीसदी गिरावट हुई देश के मुसलमानों की बात करें तो EAC-PM की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 1950 में 9.4 फीसदी मुस्लिम थे साल 2015 में भारत की मुस्लिम आबादी का आंकड़ा 14.09 फीसदी हो गया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 65 सालों में मुस्लिम जनसंख्या में ऑवरऑल 43.15 फीसदी का इजाफा हुआ है आर्थिक सलाहकार परिषद की धार्मिक जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक, ईसाइयों की जनसंख्या में भी बढ़ोतरी हुई है 1950 में देश में 2.24 फीसदी ईसाई थे और 2015 में ईसाइयों की जनसंख्या 2.36 फीसदी हो गई यह सर्वे 167 देशों में किया गया था