बंटवारे के बाद जब हिंदुस्तान दो मुल्कों भारत और पाकिस्तान, में बंटा तो दोनों देशों की जीडीपी भी अलग-अलग हो गई



वर्ल्ड बैंक नेशनल अकाउंट डेटा और OCED नेशनल अकाउंट डेटा के अनुसार 1961 से 1991 तक पाकिस्तान की जीडीपी विकास दर ज्यादा थी, लेकिन 1991 के बाद भारत आगे निकल गया



साल 1961 में पाकिस्तान की जीडीपी 5.99 फीसदी और 1991 में 5.06 फीसदी के साथ विकास कर रही थी. इन 30 सालों में पाकिस्तान का जीडीपी ग्रोथ रेट 5 से 7 फीसदी के बीच रहा



भारत की बात करें तो इन तीस सालों में जीडीपी ग्रोथ रेट 1 से 3 फीसदी के बीच रहा. साल 1961 में भारत की जीडीपी विकास दर 3.72 फीसदी और 1991 में 1.06 फीसदी थी



1967, 1969, 1975, 1977, 1983, 1988, 1989 और 1990 में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से 9.5 के बीच रहा. इन सालों में भारत पाकिस्तान से आगे था



1965, 1966, 1972 और 1979 में ग्रोथ रेट माइनस में चला गया



दोनों देशों के बीच जीडीपी ग्रोथ में लगभग 4 फीसदी का अंतर था



साल 1991 के बाद भारत की स्थति में सुधार आया और उसका जीडीपी ग्रोथ रेट पाकिस्तान से करीब 2.53 फीसदी ज्यादा हो गया



साल 1992 से भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट में बदलाव आना शुरू हुआ और यह 2022 तक 7.24 फीसदी पहुंच गया



पाकिस्तान की बात करें तो साल 2022 तक उसका ग्रोथ रेट पहले के मुकाबले घटकर 4.71 फीसदी रह गया