पाकिस्तान की इन इमारतों पर आज भी लिखा है इंडिया का नाम

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative Photo/ Pexels

पाकिस्तान के कराची में एक बिल्डिंग पर स्टेट बैंक म्युजियम लिखा है जोकि बिल्डिंग पर पहले से लिखे इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया नाम को छुपाने के लिए लिखा गया है. हालांकि आज भी यहां इंडिया लिखा हुआ दिखाई देता है



इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का नाम आजादी के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हो गया. इस बैंक की स्थापना 1921 में अंग्रेजों ने की थी



कराची में स्थित गर्ल्स गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन शरारे लियाकत में आज भी कई जगह इंडियन गर्ल्स हाईस्कूल लिखा है. स्कूल की स्थापना 1920 में हुई थी



पाकिस्तान के कराची शहर में एक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक है जो आजादी से पहले चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया के अंडर आता था



स्वतंत्रता के बाद चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया का विलय इलाहाबाद बैंक के साथ कर दिया गया



लोग आज भी कराची शहर में स्थित मोहाटा पैलेस में राजस्थानी संस्कृति देखने जाते हैं



मोहाटा पैलेस भारत की ही एक ऐतिहासिक धरोहर है जो 1927 में हिंदू राजा शिवरतन चंद्ररतन ने बनवायी थी



कराची शहर में एक जर्जर इमारत है जो किसी समय बहुत शानदार हुआ करती थी. इसके गेट पर आज भी भवन का नाम इंडियन लाइफ इंश्योरेंस लिखा है



1886 में दयानंद भारती ने लाहौर में पहला डीएवी स्कूल खोला था, आजादी के बाद इसका नाम इस्लामिक कॉलेज रख दिया गया