भारत की इस ट्रेन मे मिलेगी जिम और स्पा की सुविधाएं ,जानिए कितना किराया ?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

भारतीय रेलवे की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन एक बार फिर पटरी पर दौड़ती नजर आने वाली है

Image Source: SCREEN GRAB/ Goldenchariot.org

आईआरसीटीसी के अनुसार 14 दिसंबर से यह ट्रेन बेंगलुरू से अपनी यात्रा की शुरूआत करेगी और 6 दिन के बाद वापस बेंगलुरू आएगी

Image Source: SCREEN GRAB/ Goldenchariot.org

ट्रेन बेंगलुरु से बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदू, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला से होते हुए वापस 21 दिसंबर को बेंगलुरु पहुंचेगी

ट्रेन को बाकी लग्जरी ट्रेनों से अलग बनाने कि लिए भारतीय रेलवे ने इसमें स्पा और जिम जैसी सुविधाएं भी दी हैं.

Image Source: SCREEN GRAB/ Goldenchariot.org

www.goldenchariot.org के अनुसार इस लग्जरी ट्रेन में आपको 5 रातें और 6 दिन गुजारने के लिए लगभग 4 लाख 530 रुपये के साथ 5 प्रतिशत GST भी देना होगा.

Image Source: PEXELS

कर्नाटक की सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर इस ट्रेन को बनाया गया है.

Image Source: SCREEN GRAB/ Goldenchariot.org

इस ट्रेन में कुल 40 डिब्बे हैं, जिसमें 13 डबल बेड केबिन, 26 सिंगल बेड केबिन और दिव्यांग यात्रियों के लिए 1 केबिन बनाया गया है.

Image Source: SCREEN GRAB/ Goldenchariot.org

गोल्डन चैरियट का उद्देश्य सफर के दौरान यात्रियों को शाही फील देना है, जिसके लिए ट्रेन में टीवी, वाई-फाई, ओटीटी जैसी कई तरह कि सुविधाएं दी गई हैं.

Image Source: PEXELS

आग और चोरी के खतरे से यात्रियों के बचाव के लिए ट्रेन के अंदर फायर अलार्म और सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं.

Image Source: SCREEN GRAB/ Goldenchariot.org

इसके अलावा यात्री अब ट्रेन में बेहतरीन और ब्रांडेड वाइन और बीयर का भी लुफ्त उठा सकते हैं.

Image Source: PEXELS