जब 56,49,650 रुपये में बिका भारत का 100 का नोट

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

साल 2017 में लंदन में एक नीलामी के दौरान भारत का सौ रुपये का नोट 56,49,650 रुपये में बिका था

Image Source: X/@althaf12000

इस 100 रुपये के नोट को गल्फ रुपये के तौर पर जाना जाता था, ऐसा क्यों था आइए जानते हैं

Image Source: X/@sankrant

यह नोट रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया ने 1950 के दशक में जारी किया था और इसका सीरियल नंबर HA 078400 था

Image Source: X/@CurrencyOld

भारतीय रिर्जव बैंक ने गल्फ रुपये को खास तौर पर उन लोगों के लिए निकाला था जो भारत से हज यात्रा पर जाया करते थे

Image Source: Representative/Pixabay

एक समय भारतीय रुपये को कई खाड़ी देश आधिकारिक करंसी के तौर पर इस्तेमाल करते थे

Image Source: X/@True_Shrotriya

संयुक्त अरब अमीरात, कतर, बहरीन, कुवैत और ओमान जैसे देशों में भारतीय रुपये को अधिकारिक करंसी माना जाता था

Image Source: Representative/Pixabay

उस समय गल्फ रुपये को जारी करने की असली वजह सोने की तस्करी को रोकना था

Image Source: Representative/Pixabay

हज यात्रा पर जाने वाले भारतीय पुराने नोटों का इस्तेमाल करते थे, जिसकी संख्या काफी ज्यादा थी, वह नोट अवैध तरीके से सोना खरीदने में इस्तेमाल हो सकते थे

Image Source: Representative/Pixabay

इस वजह से बैंक ने हज यात्रियों के लिए दो नोट निकाले थे, एक 100 रुपये का और दूसरा 10 रुपये का नोट निकाला गया था

Image Source: X/@althaf12000