भारत के छात्र अक्सर हायर एजुकेशन के लिए कनाडा जाते हैं, जिनमें पंजाब में रहने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: representative/pixabay

जर्मनी जा रहे पंजाब के स्टूडेंट्स

अब इसमें बदलाव हुआ है और ये लोग कनाडा की जगह जर्मनी की तरफ रुख कर रहे हैं. कुछ सालों में जर्मनी जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है

Image Source: representative/pixabay

जर्मनी है शिक्षा के लिए बेहतर जगह

छात्रों ने जर्मनी जाने के पीछे की वजह शिक्षा के लिए ज्यादा बेहतर माहौल, रहने के लिए कम खर्च और करियर स्टेबिलिटी बताई है

Image Source: representative/pixabay

कनाडा से ज्यादा जर्मनी पर हो रहा फोकस

एजुकेशन कंसल्टेंट्स भी अब कनाडा से ज्यादा जर्मनी पर फोकस कर रहे हैं

Image Source: representative/pixabay

जर्मनी में छात्रों पर नहीं पड़ता ट्यूशन फीस का बोझ

जर्मनी में सार्वजनिक यूनिवर्सिटी में छात्रों को फ्री शिक्षा दी जाती है, जिसकी वजह से छात्रों पर ट्यूशन फीस का बोझ नहीं पड़ता है

Image Source: representative/pixabay

जर्मनी में पढ़ने के लिए IELTS की जरूरत नहीं

जर्मनी जाने का एक फायदा यह भी है कि वहां पढ़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली (IELTS) सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है

Image Source: representative/pixabay

कनाडा में कितने भारतीय छात्र पढ़ते हैं

सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 3 लाख 40 हजार थी

Image Source: representative/pixabay

जर्मनी में कितने भारतीय छात्र कर रहे पढ़ाई

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय जर्मनी की यूनिवर्सिटी और कॅालेज में करीब 43 हजार भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं

Image Source: representative/pixabay

किस क्षेत्र के छात्र जर्मनी को कर रहे ज्यादा पसंद

जो छात्र इंजीनियरिंग, कानून, मैनेजमेंट और सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई करना चाहते हैं वह जर्मनी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं

Image Source: representative/pixabay

कनाडा ने बदल दी छात्रों के लिए वीजा पॉलिसी

कनाडा ने विदेशी छात्रों के लिए वीजा पर दो साल की समय सीमा कर दी है. साथ ही वीजा परमिट में 35 फीसदी की कटौती भी की है

Image Source: representative/pixabay