मुस्लिमों की आबादी जिस देश में सबसे ज्यादा है वहां आज भी हिंदू संस्कृति से जुड़ी प्रतिमाएं देखने को मिलती है

इंडोनेशिया के 'गस्ती नागुर राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट' पर हनुमान, विष्णु और रामायण के देवी-देवताओं की विशाल मूर्तियां बनी हुई हैं

गस्ती नागुर राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंडोनेशिया के बाली का एयरपोर्ट है. इसका नाम 'गस्ती नागुर' एक हिंदू के नाम पर रखा गया जिसने इंडोनेशिया को डच आधिपत्य से मुक्त कराया

बाली एयरपोर्ट पर सूबाहु की मूर्ति बनी है, ये ताड़का और सुंड का बेटा था. इनका जिक्र रामायण में मिलता है

यहां भगवान विष्णु और उनका वाहन कहे जाने वाले गरुड़ की भी मूर्ति स्थित है

गस्ती नागुर एयरपोर्ट पर गरुड़ की दो प्रतिमाएं स्थित हैं, इन्हें विशेष शैली से बनाया गया है

यहां एक बड़ी विशालकाय हनुमान की मूर्ति भी बनाई गई है, जिसमें वे गदा लिए दिखते हैं

एयरपोर्ट के एक्जिट पर भगवान विष्णु की एक विशाल प्रतिमा है जिसमें वे अपने वाहन गरुण पर सवार दिखते हैं, ये प्रतिमा दूर-दूर तक दिखाई देती है

बाली एयरपोर्ट के बाहर भीम पुत्र घटोत्कच की प्रतिमा भी बनी है, जिन्होंने महाभारत के दौरान अहम भूमिका निभाई

प्यू रिसर्च के मुताबिक, इंडोनेशिया में कुल 24 करोड़ 2 लाख मुस्लिम रहते हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा हैं