स्पेस से धरती को देखने के बाद इमोशनल हुईं ये एस्ट्रोनॉट एस्ट्रोनॉट केली जेरार्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो उस दौरान का है जब जेरार्डी पहली बार स्पेस में पहुंची थीं स्पेस से धरती देखने के बाद केली ने कहा कि मेरे तो आंसू आ गए हैं इतना ही नहीं जेरार्डी ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है कैप्शन में केली ने लिखा कि जब भी मैं इसे देखती हैं मेरे आंसू आ जाते हैं केली ने कहा कि मैं इस पल को कैमरे में कैद करने के लिए बहुत ज्यादा आभारी हूं केली ने जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि आप बेहद लकी हैं अन्य यूजर ने लिखा कि हम कभी स्पेस नहीं गए, लेकिन ये सुनहरा सपना है