स्पेस स्टेशन के अंदर का तापमान क्या होता है?



इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पृथ्वी से करीब 400 किमी दूरी पर है



स्पेस स्टेशन के अंदर का तापमान इंसान के रहने के मुताबिक होता है



इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के अंदर का तापमान 72 डिग्री फॉरेनहाइट होता है



72 डिग्री फॉरेनहाइट को अगर सेल्सियस में देखा जाए तो ये 22 डिग्री सेल्सियस होगा



इस तरह अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के अंदर का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होता हे



ISS का चालक दल इसका तापमान 18 से 36 डिग्री तक रिसेट कर सकता है



अब तक स्पेस में कुल 11 स्पेस स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं



इन 11 स्टेशन में से सिर्फ दो ही अंतरिक्ष में काम करते हैं



इन 2 स्पेस स्टेशन का नाम आईएसएस और तियांगोंग है



Thanks for Reading. UP NEXT

अकबर ने आखिरी दौर में अपने नाम से क्यों हटा लिया था मोहम्मद?

View next story