ईरान एक मुस्लिम बहुसंख्यक देश है, लेकिन यहां हिंदू धर्म के लोग भी रहते हैं



आइए जानते हैं ईरान में कितने हिंदू हैं



प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, ईरान में साल 2010 में हिंदुओं की आबादी 20 हजार थी



रिपोर्ट के आंकड़ो के मुताबिक, साल 2020 में भी हिंदुओं की आबादी 20,000 ही दर्ज की गई थी



साल 2010 से 2020 के बीच इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है



ईरान की कुल जनसंख्या 81,250,000 है, जिसमें से 80,880,000 मुसलमानों की है



ईरान में मुस्लिम और हिंदुओं के अलावा ईसाई, बौद्ध, यहूदी और अन्य समुदाय की भी आबादी रहती है



हिंदुओं और मुसलमानों के अलावा ईरान में 1 लाख आबादी ईसाइयों की है



यहां यहूदियों की आबादी 10 हजार से कम है और बौद्ध धर्म को मानने वालों की आबादी भी 10 हजार से कम है



रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में अन्य धर्मों को मानने वालों की जनसंख्या 1,40,000 है