वह जगह कोई और नहीं बल्कि मुस्लिम बहुल देश ईरान है
ईरान में आंख के बदले आंख और चोरी के बदले हाथ काटने की सजा दी जाती है
ईरान के सरकारी रेडियो ने साल 2010 में बताया था कि उस साल एक महीने में ही दो मामले ऐसे आए थे, जिसमें अपराधियों के हाथ काट दिए गए थे
आंख के बदले आंख की सजा का मतलब है जिसने जो गलती की है उसे उसी हिसाब से सजा मिलेगी. न उससे कम न ही ज्यादा
उन अपराधियों में से एक शख्स ने चॉकलेट की दुकान में चोरी की थी
ईरान में 2010 में एक शख्स को चोरी के जुर्म में दूसरे कैदियों के सामने हाथ काट दिए गए थे
डकैती और चार अन्य अपराधों के लिए उस शख्स के हाथ काट दिए गए थे
ईरान में हाथ या उंगलियां काटने की सजा के फैसले को वहां के सीनियर नेताओं की मंजूरी मिली हुई थी
रेडियो में यह भी बताया गया कि पिछले कुछ सालों में हाथ काटने की सजा बमुश्किल ही दी गई है