एक ऐसा मुस्लिम देश जहां चोरी करने पर हाथ काटने की सजा सुनाई जाती है

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: representative/pixabay

कौन सा है वो मुस्लिम देश?

वह जगह कोई और नहीं बल्कि मुस्लिम बहुल देश ईरान है

Image Source: representative/pixabay

चोरी करने पर काट दिया जाता है हाथ

ईरान में आंख के बदले आंख और चोरी के बदले हाथ काटने की सजा दी जाती है

Image Source: representative/pixabay

एक महीने में दो लोगों को मिली हाथ काटने की सजा

ईरान के सरकारी रेडियो ने साल 2010 में बताया था कि उस साल एक महीने में ही दो मामले ऐसे आए थे, जिसमें अपराधियों के हाथ काट दिए गए थे

Image Source: representative/pixabay

गलती के हिसाब से मिलती है सजा

आंख के बदले आंख की सजा का मतलब है जिसने जो गलती की है उसे उसी हिसाब से सजा मिलेगी. न उससे कम न ही ज्यादा

Image Source: representative/pixabay

चॉकलेट की चोरी पर काट दिया हाथ

उन अपराधियों में से एक शख्स ने चॉकलेट की दुकान में चोरी की थी

Image Source: representative/pixabay

कैदियों के सामने काट दिए थे हाथ

ईरान में 2010 में एक शख्स को चोरी के जुर्म में दूसरे कैदियों के सामने हाथ काट दिए गए थे

Image Source: representative/pixabay

डकैती और चार दूसरे अपराधों के लिए दी गई ये सजा

डकैती और चार अन्य अपराधों के लिए उस शख्स के हाथ काट दिए गए थे

Image Source: representative/pixabay

सीनियर नेताओं से मिली है सजा को मंजूरी

ईरान में हाथ या उंगलियां काटने की सजा के फैसले को वहां के सीनियर नेताओं की मंजूरी मिली हुई थी

Image Source: representative/pixabay

कम हुई हाथ काटने की सजा?

रेडियो में यह भी बताया गया कि पिछले कुछ सालों में हाथ काटने की सजा बमुश्किल ही दी गई है

Image Source: representative/pixabay