इस्लामिक रेजीस्टेंस मूवमेंट यानी हमास के नेता इस्माइल हनिया की बुधवार (31 जुलाई, 2024) की सुबह ईरान में हत्या कर दी गई



इस्माइल हनिया हमास के मुख्य नेताओं में से थे. आइए जानते हैं हमास के और प्रमुख चेहरे कौन-कौन से हैं



इस्माइल हनिया के अलावा याह्या सिनवार, मोहम्मद जाईफ, सालेह अल अरोरी, सलामेह कतवई और खालेद मिशाल जैसे नेता हमास के मुख्य चेहरे हैं, जो हमास की प्रमुख ब्रांच की जिम्मेदारी संभालते हैं



पॅालिटिकल, मिलिट्री और सामाजिक मुद्दों समेत हमास 13 विंग में बंटा है



इनमें पोलित ब्यूरो, शूरा काउंसिल, डेलीगेशन ऑनबोर्ड, वेस्ट बैंक अफेयर्स, इमप्रिजन्ड मेंबर्स अफेयर्स, गाजन अफेयर्स जैसी ब्रांच हैं, जिनमें कई सदस्य काम करते हैं, लेकिन हर ब्रांच की बागड़ोर इन्हीं प्रमुख नेताओं के पास रहती है



फलस्तीन दियास्पोरिक अफेयर्स, सोशल वेलफेयर, इज्जद्दीन अल-कसाम ब्रिगेड, इंडीपेंडेंट ऑपरेटिंग सेल, हमास गवर्मेंट मंत्रालय, लोकल अथॅारिटीज और सिक्योरिटी फोर्स भी हमास का मुख्य हिस्सा हैं



हमास का सबसे अहम हिस्सा पोलित ब्यूरो है और इस्माइल हनिया ही इसे संभालते थे. पोलित ब्यूरो में कुल 15 सदस्य हैं



पोलित ब्यूरो के नेता दूसरे देशों में बैठकर हमास संगठन को कंट्रोल करते हैं और रणनीति तैयार करते हैं



इजरायल और हमास के पीछे पिछले कई महीनों से गाजा पट्टी में जंग चल रही है. गाजा पट्टी पर हमास का ही कब्जा है और यहां उसकी ही पॉलिटिकल विंग की नीतियां चलती हैं



गाजा पट्टी के प्रधानमंत्री इस्साम अल-दाअलीस हैं, जो हमास का अहम हिस्सा हैं