चंद्रयान-3 के बाद के फिर बजेगा दुनिया में भारत का डंका, ISRO ने शुरू कर दी तैयारी

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग पर पूरी दुनिया ने भारत की जमकर तारीफ की. अब फिर ऐसे मिशन की तैयारी चल रही है, जिससे दुनिया में फिर भारत का डंका बजेगा

Image Source: Representative/Pixabay

इस मिशन के जरिए एस्ट्रोनॉट्स को चांद पर भेजा जाएगा. मिशन का नाम लूनार पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन (Lupex) है

Image Source: Representative/Pixabay

Lupex मिशन का मकसद अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित चांद पर ले जाना और वापस लाना है

Image Source: Representative/Pixabay

भारत के राष्ट्रीय अंतरिक्ष आयोग की तरफ से लूपेक्स मिशन को मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन यूनियन कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिलना बाकी है

Image Source: Representative/Pixabay

यह भारत और जापान का संयुक्त मिशन होगा. इसमें भारत और जापान साथ मिलकर काम करेंगे

Image Source: Representative/Pixabay

लूपेक्स मिशन के जरिए भारत चांद पर पानी के साथ बाकी रिसोर्सेस की खोज पर ध्यान देगा. इसके अलावा चांद की सतह के बारे में भी जानने की कोशिश करेगा

Image Source: Representative/Pixabay

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट-लैंडिंग के बाद 18 सितंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चंद्रयान-4 को मंजूरी दी थी. चंद्रयान-4 जल्द ही लॉन्च हो सकता है

Image Source: Representative/Pixabay

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) के चेयरमेन एस. सोमनाथ ने ऐसे संकेत दिए हैं कि चंद्रयान-4 और लूपेक्स मिशन की तैयारी एक साथ की जाएगी. इसके बाद चंद्रयान-5 मिशन के लिए भी प्लानिंग की जाएगी

Image Source: Representative/Pixabay

लूपेक्स को भी जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. मानव लैंडर इंजन लूपेक्स मिशन के पार्ट को इसरो के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के जरिए तैयार किया जाएगा

Image Source: Representative/Pixabay