इसरो अपने नए अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-8, स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च करेगा



EOS-8 सैटेलाइट प्राकृतिक आपदाओं का सटीक अनुमान लगाने के साथ लोगों को अलर्ट करने में भी मदद करेगा



इसरो अपना EOS-8 सैटेलाइट सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च करेगा



इसरो ने बताया है कि यह सैटेलाइट आपदा प्रबंधन, ज्वालामुखी हलचल, और पर्यावरण मॉनिटरिंग का काम करेगा



EOS-8 दिन और रात दोनों में मिड और लॉन्ग वेव की इंफ्रारेड तस्वीरें खींच सकता है



यह सैटेलाइट SSLV विकास परियोजना के अंतर्गत आती है, इस माइक्रो सैटेलाइट में तीन पेलोड लगे हैं



EOS-8 की मदद से जंगल में आग, ज्लामुखी विस्फोट, समुद्र में हलचल, हवा का विश्लेषण और बाढ़ आदी का पता लगाया जा सकता है



15 अगस्त को इसरो इस माइक्रो सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए SSLV- D3 रॉकेट का इस्तेमाल करेगा