मुस्लिम बहुल जम्मू-कश्मीर में एक महिला कितने बच्चे पैदा करती है,आइए जानते हैं केंद्र सरकार के सर्वेक्षण के अनुसार, जम्मू कश्मीर का फर्टिलिटी रेट कम है रिपोर्ट का कहना है कि जम्मू-कश्मीर का फर्टिलिटी रेट देश के कुल फर्टिलिटी रेट 2 से बहुत ज्यादा कम है साल 2021 में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (2019-21) की रिपोर्ट आई थी, जिसके मुताबिक जम्मू कश्मीर में टोटल फर्टिलिटी रेट (TFR) 1.4 है रिपोर्ट के अनुसार, 2 साल में जम्मू कश्मीर की महिलाओं का फर्टिलिटी रेट 2 से कम होकर 1.4 हो गया रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार का फर्टिलिटीरेट सबसे ज्यादा है और उसके बाद उत्तर प्रदेश है यूपी का फर्टिलिटी रेट 2.4 और बिहार का 3 है रिपोर्ट में कहा गया कि सिक्किम, गोवा, लद्दाख, अंडमान और निकोबार का TFR जम्मू-कश्मीर से कम है श्रीनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज के एक विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. फरहत जबीन ने कहा कि पहले महिलाओं का काम सिर्फ बच्चे पैदा करना और घर संभालने तक सीमित था उनका कहना है कि शिक्षा के बढ़ते प्रभाव से कश्मीर में महिलाएं नौकरी की तरफ बढ़ रही है