130 फीट कद, पहली नजर 40 साल तक अटकी रहेगी... इंतेहा खूबसूरत होगी जन्नत की हूर

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Freepik

इस्लाम में जन्नत की हूरों की कल्पना की गई है. पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील ने बताया है कि ये हूर बेइंतहा खूबसूरत हैं, उनके बाल, कद सबकुछ ऐसा है कि जो एक बार देखे तो नजर न हटे

Image Source: Representative/Freepik

तारिक जमील ने बताया कि जन्नत की हूर का कद 130 फीट लंबा होगा

Image Source: Representative/Freepik

जन्नत की हूर इतनी ज्यादा खूबसूरत होगी कि जब पहली बार किसी की नजर उस पर पड़ेगी तो वह शख्स उसको बिना पलक झपकाए 40 साल तक देखता रह जाएगा

Image Source: Representative/Freepik

जब कोई इंसान जन्नत की हूर को गले लगाएगा तो वह उसमें इतना खो जाएगा कि उसे हटने में 70 साल लग जाएंगे

Image Source: Representative/Freepik

उन्होंने बताया कि जन्नत की हूर के थूक की बूंदें भी अगर समंदर में गिरे तो उसका पानी शहद से भी ज्यादा मीठा हो जाएगा

Image Source: Representative/Freepik

मौलाना का कहना है कि जन्नत की हूर ऐसे इंसान के नसीब में होती है जो अल्लाह की मर्जी और उनके बताए रास्ते पर चलता है

Image Source: Representative/Freepik

उन्होंने यह भी बताया कि जन्नत में मोतियों से ढकी एक नहर है, जहां से पूरे कपड़ों के साथ हूरों का जन्म होता है

Image Source: Representative/Freepik

हूर सौ जोड़े कपड़े पहने हुए रहती हैं. उनका लहंगा तीन मील दूर तक घूमता रहता है

Image Source: Representative/Freepik

हूर के बाल भी सिर से लेकर पांव तक 130 फीट लंबे होंगे, जिसमें हीरे मोती जड़े होगे. उनके बालों की खुशबू पूरी जन्नत में फैल जाएगी

Image Source: Representative/Freepik