भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की मृत्यु कैसे हुई थी?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Unsplash

पत्रकार कुलदीप नैयर ने बताया नेहरू के मौत का कारण

आधिकारिक रूप से जवाहर लाल नेहरू की मृत्यू का कारण हार्ट अटैक बताया जाता है, लेकिन पत्रकार कुलदीप नैयर की किताब 'बियोंड द लाइंस-एन ऑटोबॉयोग्राफी' में कुछ अलग कहानी बताई गई है

Image Source: Getty

बाथरूम में गिरने से हुई थी नेहरू की मौत

किताब के अनुसार, 27 मई 1964 की रात जवाहर लाल नेहरू बाथरूम में 1 घंटे तक बेहोश पड़े रहे थे. इनके मुताबिक, नेहरू की मौत काफी पहले हो गई थी लेकिन सार्वजनिक तौर पर बात छुपाई गई और दोपहर 2 बजे इसका खुलासा किया गया

Image Source: PTI

जवाहर लाल नेहरू को आया था हार्ट अटैक

लेखक के मुताबिक, नेहरू को जनवरी में हार्ट अटैक आया जिसके बाद काफी इलाज भी चला पर उनकी हालत में कुछ खास सुधार नहीं हो पाया था

Image Source: PTI

हेल्थ लीव पर देहरादून गए

मई में नेहरू चार दिन के हेल्थ लीव पर देहरादून गए थे, 26 मई की रात 8 बजे के आस-पास वह दिल्ली लौटे तो बहुत थके हुए थे

Image Source: Pixabay

कंधे और पीठ के दर्द में गुजारी रात

थकावट की वजह से नेहरू प्रधानमंत्री हाउस आराम करने पहुंचे, लेकिन कंधे और पीठ में दर्द के कारण रात भर करवट बदलते रहे. तब सेवक नाथूराम ने उन्हें पेनकिलर दवा देकर सुलाने की कोशिश की

Image Source: X/ @priyankagandhi

नेहरू को अकेला न छोड़ने की दी गई थी सलाह

जब नेहरू को दवा से भी कुछ आराम नहीं मिला तब डॉ के एल विग को बुलाया गया. डॉ ने सख्त हिदायत थी कि नेहरू का खासतौर पर ध्यान रखा जाए और उन्हें अकेला बिल्कुल भी न छोड़ा जाए

Image Source: X/ @Jairam_Ramesh

जवाहर लाल नेहरू बाथरूम में हो गए थे बेहोश

नेहरू जब बाथरूम गए, तो उनके पास कोई नहीं था. वह बहुत देर तक बेहोश पड़े रहे. इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई. डॉक्टरों ने जवाब दिया कि नेहरू की मौत लापरवाही की वजह से हुई. अगर नेहरू को अकेला नहीं छोड़ा जाता तो इतनी जल्दी मौत नहीं होती

Image Source: X/ @RahulGandhi

सुबह सुबह आया था हर्ट अटैक

27 मई 1964 को पब्लिश हुई द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहरू को सुबह 6:30 बजे पैरालिटिक अटैक आने के बाद ही हार्ट अटैक आया.

Image Source: X/@irobertvadra

जवाहर लाल नेहरू कोमा में चले गए

रिपोर्ट के अनुसार, इंदिरा गांधी ने डॉक्टरों को पीएम हाउस बुलाया. तब तक नेहरू का शरीर कोमा में जा चुका था. डॉक्टरों ने कई घंटों तक कोशिश की फिर भी उनको नहीं बचा सके

Image Source: X/ @RahulGandhi