इस राज्‍य में रहते हैं भारत के 50 पर्सेंट यहूदी

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

भारत में कुल 4,650 यहूदी रहते हैं. साल 2011 में हुई जनगणना के अनुसार भारत की कुल यहूदी आबादी में से 53 फीसदी सिर्फ महाराष्ट्र में रहते हैं

Image Source: PEXELS

महाराष्ट्र के पुणे शहर में यहूदियों की संख्या लगभग 275 है

Image Source: PEXELS

2011 की जनगणना अनुसार महाराष्ट्र के अलावा, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी यहूदी लोग रहते हैं

Image Source: PEXELS

तमिलनाडु में भारतीय मूल के केवल दो यहूदी रहते हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार डेविड लेवी आखिरी यहूदी परिवार था. 2011 की जनगणना में डेविड लेवी और उनकी पत्नी दो यहूदी का नाम दर्ज है

Image Source: PEXELS

साल 2020 में प्रॉपर्टी डिस्प्यूट के चलते सुरक्षा कारणों की वजह से दोनों जर्मनी चले गए थे. साल 1921 में मद्रास में यहूदियों की आबादी 45 थी

Image Source: PEXELS

भारत में यहूदियों की आबादी में कमी का मुख्य कारण उनका अन्य देशों में जाकर रहना है

Image Source: PEXELS

बेहतर रोजगार और सुविधाओं के लिए कई यहूदी इजरायल और ब्रिटेन जैसे देशों में चले गए हैं

Image Source: PEXELS

साल 2017 में इजरायल में भारतीय मूल के यहूदियों की संख्या लगभग 85,000 थी

Image Source: PEXELS

इजरायल बनने से पहले तक भारत में 20 हजार इजरायली रहते थे, लेकिन इजरायल के गठन के बाद संख्या घटती चली गई

Image Source: PEXELS