झारखंड के हिंदू या मुस्लिम...किसकी आबादी बढ़ी?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (2 अक्टूबर, 2024) को झारखंड की हिंदू और आदिवासियों की घटती जनसंख्या पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इन दोनों समुदायों की जनसंख्या राज्य में घट रही है

Image Source: pti

साल 2001 और 2011 की जनगणना में देखें तो झारखंड की हिंदू आबादी में गिरावट आई है, जबकि मुस्लिम आबादी बढ़ी है

Image Source: Representative/Freepik

आइए जानते हैं कि इन तक दस सालों में झारखंड में हिंदू और मुसलमानों की आबादी में कितना बदलाव आ गया

Image Source: pti

साल 2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की कुल आबादी 3 करोड़ तीस लाख है जबकि 2001 में 2 करोड़ 69 लाख थी

Image Source: Representative/pixabay

साल 2001 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड की कुल आबादी में से 68.50 फीसदी लोग हिंदू थे

Image Source: Representative/pixabay

2011 की जनगणना में हिंदुओं की जनसंख्या 67.83 फीसदी हो गई

Image Source: Representative/Freepik

इन दस साल के अंदर हिंदुओं की आबादी में 0.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई

Image Source: Representative/Pixabay

मुसलमानों की बात करें तो 2001 में झारखंड में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की जनसंख्या 13.8 फीसदी थी

Image Source: Representative/Freepik

2011 की जनगणना में राज्य में मुसलमानों की जनसंख्या 14.53 फीसदी दर्ज की गई. 2001 के मुकाबले 2011 में मुसलमानों की जनसंख्या में 0.73 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई

Image Source: Representative/Freepik