भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने जा रहे जस्टिस संजीव खन्ना.

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: X

जस्टिस संजीव खन्ना न्यायपालिका में काबिलियत और ईमानदारी का प्रतीक माना जाता है.

जस्टिस संजीव खन्ना का इमरजेंसी के दौर से गहरा संबंध है.

Image Source: ANI

उनके चाचा जस्टिस हंसराज खन्ना, इमरजेंसी में नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े हुए थे.

Image Source: SUPREME COURT OF INDIA

जस्टिस एचआर खन्ना ने आपातकाल के दौरान इंदिरा सरकार के खिलाफ ऐतिहासिक फैसला दिया था.

Image Source: ANI

इस फैसले का असर जस्टिस हंस राज खन्ना के करियर पर भी पड़ा और इंदिरा सरकार उनके बजाय जूनियर जज को चीफ जस्टिस बना दिया

Image Source: SUPREME COURT OF INDIA

इंदिरा गांधी सरकार ने उनके जूनियर जस्टिस मिर्जा हमीदुल्लाह बेग को देश का 15वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया था.

Image Source: GOOGLE/SUPREME COURT OF INDIA

इमरजेंसी के दौरान खन्ना परिवार ने सीखा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए व्यक्तिगत बलिदान भी महत्वपूर्ण होता है.

Image Source: ANI

संजीव खन्ना भी इन्हीं विचारों से प्रभावित हैं.

Image Source: GOOGLE/SUPREME COURT OF INDIA

जस्टिस संजीव खन्ना ने न्यायिक स्वतंत्रता को सर्वोपरि मानते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं.

Image Source: ANI