'मेरे एक पूर्वज के अहमद शाह अब्दाली ने 50 टुकड़े किए'- ज्योतिरादित्य सिंधिया



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पूर्वजों के समर्पण के बारे में बात की



इस दौरान सिंधिया ने बताया कि पानीपत की लड़ाई के बाद मेरे पूर्वज को कैद कर लिया गया था



सिंधिया के इन पूर्वज का नाम जनकोरी राव सिंधिया था, जिन्हें अब्दाली ने अपनी सेना में आने के लिए कहा था



इसके जवाब में जनकोरी राव सिंधिया ने कहा था कि मैं मर जाऊंगा, लेकिन सेना में नहीं आऊंगा



सिंधिया बताते हैं कि आग में लोहे को डालकर जनकोरी राव सिंधिया की आंखों में डाला गया



इतना ही नहीं अहमद शाह अब्दाली ने उनके शरीर के 50 टुकड़े किए



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि ये मेरे परिवार का इतिहास है



पानीपत की तीसरी लड़ाई अहमद शाह अब्दाली और सदाशिराव भाऊ के बीच हुई थी



इस लड़ाई में अब्दाली ने सिंधिया के 16 पूर्वजों के सिर काट दिए थे