केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि विदेश में पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक अखबार में काम किया था



एक इंटरव्यू में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने जीवन के कुछ किस्से सुनाए



इस दौरान उन्होंने बताया कि कॅालेज की समर वेकेशन के समय उन्हें संयुक्त राष्ट्र में इंटर्नशिप करने का मौका मिला था



सिंधिया ने बताया कि वह यूनाइटेड नेशन के एक न्यूज पेपर में एडिटर का काम करते थे



उस समय गरीबी हटाओ से जुड़े प्रोग्राम के तहत यूएन अफ्रीकी देशों के लिए काम कर रहा था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस प्रोग्राम में काम किया



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि उस समय उनकी उम्र 20-21 साल थी और उन्हें इस काम से बहुत अनुभव मिला



सिंधिया ने कहा कि जब वह इंटर्नशिप कर रहे थे तो उस समय इराक और यूएस का वॅार चल रहा था और उन्हें इंटर्न के रूप में सिक्योरिटी काउंसिल में जाने का पास मिल गया



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि उन्होंने उस दौरान यूनाइटेड नेशन में तारिक अजीज और जेम्स बेकर को वॉर को लेकर नेगोसिएशन करते देखा था



ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि जब वह अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तो 2-3 महीने की समर वेकेशन के दौरान वह अलग-अलग जगह काम करते थे ताकि एक्सपीरियंस मिल सके



लॅास एंजेलिस में रिटेल साईट पर काम किया. इसके बाद 5-6 साल बैंक की जॅाब की और फिर वह बिजनेस स्कूल चले गए