गुजरात का एक जिला ऐसा है जिसमें इजरायल और कुवैत जैसे देश समा सकते हैं. उस जिले का नाम कच्छ है



कच्छ का एरिया इतना ज्यादा है कि इजरायल और कुवैत का क्षेत्रफल जोड़ दें तो भी बहुत कम बैठता है



इजरायल देश का कुल क्षेत्रफल 22 हजार 1 सौ 45 वर्ग किलोमीटर है जिनमें से भूमि क्षेत्र 21 हजार 6 सौ 71 वर्ग किलोमीटर है. कुवैत का कुल क्षेत्रफल 17 हजार 8 सौ 18 वर्ग किलोमीटर है



इजरायल और कुवैत दोनों का क्षेत्रफल कुल मिलाकर 39 हजार 9 सौ 63 वर्ग किलोमीटर बैठता है, जबकि अकेले कच्छ का क्षेत्रफल 45 हजार 6 सौ 74 वर्ग किलोमीटर है



इस जिले में कुल 994 गांव, 10 तालुका, और 8 नगर पालिका है



कच्छ जिले की कुल जनसंख्या 20 लाख 92 हजार 371 है जिनमें से 70.59 फीसदी लोग शिक्षित हैं



साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, कच्छ जिले की कुल आबादी में से 76.89 फीसदी यानी 16 लाख 8 हजार 9 सौ 21 लोग हिंदू हैं



यहां पर इस्लाम धर्म को मानने वालों की जनसंख्या जिले की कुल आबादी में से 4 लाख 42 हजार 3 सौ 55 यानी 21.14 फीसदी है



ईसाइयों की जनसंख्या 6 हजार 1 सौ 92, सिखों की 6 हजार 3 सौ 53 और बौद्ध धर्म को मानने वालों की आबादी 490 है



कच्छ में 25 हजार 3 सौ 12 लोग जैन धर्म को मानते हैं. 98 लोग अलग धर्म से हैं और 2,650 लोगों ने अपना कोई धर्म नहीं बताया