नदी जो फैला रही 10 गांवों में कैंसर की भयावह बीमारी

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay

आज से 10 साल पहले 2 अक्टूबर, 2014 को गांधी जयंती पर भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी

Image Source: Representative/Pixabay

स्वच्छ भारत अभियान का मकसद पूरे भारत को साफ सुथरा और बीमारी मुक्त बनाना है. इसके लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, फिर भी एक नदी ऐसी है, जो 100 गांवों में कैंसर जैसी बीमारी फैला रही हैं

Image Source: Representative/Pixabay

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया कि काली नदी लोगों के बीच कैंसर से मौत का कारण बन रही है. इन नदियों के आस-पास के इलाकों में हर साल 100 से 150 मौतें दर्ज की जाती हैं

Image Source: Representative/Pixabay

सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पवित्र माने जाने वाली गंगा नदी बहुत प्रदूषित होती जा रही है. गंगा के 49 हिस्से गंदे हो चुके हैं

Image Source: Representative/Pixabay

उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के इलाकों में बह रही गंगा नदी सबसे ज्यादा मैली हो गई है. नदी को साफ करवाने के लिए सरकार 2014 से 32 हजार करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है

Image Source: Representative/Pixabay

इसी तरह यमुना नदी के लगभग 35 हिस्सों में गंदगी फैली हुई है. यमुना का सिर्फ दो फीसदी हिस्सा दिल्ली से होकर गुजरता है

Image Source: Representative/Pixabay

यमुना नदी के इस दो फीसदी हिस्से से करीब पूरी यमुना नदी में 76 फीसदी प्रदूषण फैल रहा है

Image Source: Representative/Pixabay

भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी गोदावरी के भी 31 हिस्से प्रदूषित हो गए है. गोदावरी को दक्षिण गंगा के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: Representative/Pixabay

गोदावरी नदी में गंदगी 34 से ज्यादा शहर और सैकड़ों कस्बों के सीवरेज सिस्टम की वजह से फैली है

Image Source: Representative/Pixabay

घग्गर नदी हिमाचल प्रदेश से निकलकर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से होकर गुजरती है. इस नदी के 27 हिस्से साफ नहीं रहे हैं

Image Source: Representative/Pixabay

गोमती नदी उत्तर प्रदेश के 9 सबसे गंदे जिलों से होकर गुजरती है, जिस वजह से इसके 20 हिस्से प्रदूषित हो चुके हैं

Image Source: Representative/Pixabay