एमपी-एमएलए कोर्ट से सात साल की सजा पाने वाले समाजवादी पार्टी के हाजी इरफान सोलंकी के वकील का कहना है कि वह अब भी कानपुर से विधायक रहेंगे



इरफान के वकील ने एक ऐसे कानूनी दांव का जिक्र किया है, जिसकी वजह से उनकी विधायकी बरकरार रहेगी



विधायक की जल्द जाने वाली सीट की खबर पर वकील शिवाकांत दीक्षित ने कहा कि उनके पास एक कानूनी संजीवनी है



वकील की मानें तो वह इरफान सोलंकी के मुकदमे की अपील ऊपरी अदालत में करेंगे



उससे पहले इरफान के वकील ऐसा दांव चलने जा रहे हैं, जिसका लाभ पहले कई राजनेता ले चुके हैं



वकील का कहना है कि वह एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले पर स्टे के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे



इस प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगेगा और अगर इरफान की सजा पर अर्जी सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर ली तो इरफान सोलंकी की विधायकी कायम रहेगी



उन्होंने बताया कि बीजेपी नेता रामशंकर कठेरिया को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बिजली कंपनी के अधिकारी से मारपीट के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी



उनके वकील ने भी सजा पर स्टे ले लिया, जिसके बाद उनकी विधायकी बच गई थी



इरफान सोलंकी को कानपुर के जाजमऊ थाने में आगजनी के मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है