बिहार को भारत का तीसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य माना जाता है



आइए जानते हैं कि बिहार के किस जिले में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है



बिहार माइनॉरिटी कमीशन के मुताबिक, प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा मुसलमान किशनगंज में हैं, लेकिन आकड़ों में देखा जाए तो कटिहार की मुस्लिम आबादी सबसे ज्यादा है



कटिहार की कुल मुस्लिम आबादी 10 लाख 17 हजार 4 सौ 95 है, जो जिले की कुल आबादी का लगभग 44 फीसदी है



किशनगंज में 8 लाख 76 हजार 1 सौ 5 मुसलमान हैं, जो जिले की कुल आबादी का लगभग 67 फीसदी है



कटिहार और किशनगंज में ईसाई, सिख और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग भी हैं



बिहार माइनॉरिटी कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले की कुल आबादी में से 42.83 फीसदी अल्पसंख्यक हैं



रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार किशनगंज की कुल आबादी में से 67.87 फीसदी माइनॉरिटी है



कटिहार में कुल जनसंख्या 23 लाख 92 हजार 6 सौ 38 है, जिसमें से 10 लाख 24 हजार 798 लोग अल्पसंख्यक समुदायों के हैं



किशनगंज की कुल आबादी 12 लाख 96 हजार 3 सौ 48 है. इसमें से 8 लाख 79 हजार 851 अल्पसंख्यक आबादी है