एक रिपोर्ट में सामने आया है कि केरल में लाइफ एक्सपेक्टेंसी बढ़ेगी, जिसकी वजह से 2036 तक वहां हर पांचवा व्यक्ति बुजुर्ग होगा 2036 तक 60 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले लोगों की संख्या में बढ़ातरी देखने को मिलेगी हेल्थ मिनिस्ट्री की 'पॉपुलेशन प्रोजेक्शन फॉर इंडिया एंड स्टेट 2011-2036' रिपोर्ट के मुताबिक, केरल राज्य में 2036 तक हर पांचवा व्यक्ति बुजुर्ग होगा रिपोर्ट के अनुसार केरल के पुरुषों में लाइफ एक्सपेक्टेंसी 72.19 फीसदी से बढ़कर 74.49 फीसदी हो जाएगी महिलाओं की बात करें तो उनकी लाइफ एक्सपेक्टेंसी 78.15 से बढ़कर 80.15 फीसदी हो जाएगी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि केरल में फर्टिलिटी रेट में कमी देखी जा सकती है साल 2011 से 2015 के बीच फर्टिलिटी रेट 1.80 था, जिसकी 2031-35 के बीच 1.82 होने का अनुमान है राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग के अनुमान के आधार पर साल 2011-2036 के बीच केरल 3 करोड़ 69 लाख हो जाएगी, जो 2011 जनगणना के अनुसार 3 करोड़ 34 लाख है केरल में 15 साल से कम उम्र वाले बच्चों की संख्या 2011 में 23.5 फीसदी थी. अनुमान है कि यह आंकड़ा 2036 तक घटकर 17.7 फीसदी रह जााएगा 15 साल से 59 साल उम्र की वाले लोगों की बात करें तो 2011 में उनकी संख्या 63.9 फीसदी थी, जो 2036 तक 59.5 फीसदी हो जाएगी