कब बनकर तैयार होगा भारत, थाईलैंड और म्यांमार को जोड़ने वाला हाईवे?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

भारत, थाईलैंड और म्यांमार को जोड़ने वाले ट्रायलैट्रल हाईवे का काम 2027 तक पूरा हो जाएगा.

Image Source: PIXABAY

तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय हाईवे पर काम शुरू किया गया था. इस प्रोजेक्ट का नाम कोलकाता-बैंकॉक हाईवे या ट्र्राईलेटरल हाईवे है.

Image Source: Getty Images

हाईवे के तहत तीनों देशों के मुख्य शहरों को लिंक किया जाएगा. भारत के कोलकाता, सिलीगुड़ी, श्रीरामपुर, गुवाहाटी, कोहिमा, मोरे शहर को हाईवे से जोड़ा जाएगा

Image Source: PIXABAY

म्यांमार का यांगोन, मंडालेय, कलेवा, तामू और थाईलैंड का बैंकॉक, सुखोथाई और माए सोत शहर भी हाईवे से जुड़ेंगे.

Image Source: PIXABAY

इस हाईवे को बनाने का प्रस्ताव साल 2002 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया था.

Image Source: PTI

ये हाईवे भारत और आसियान देशों के बीच आयात और निर्यात की सुविधा देगा, आर्थिक रिश्तों को मजबूत करेगा और व्यापार को बढ़ाएगा.

Image Source: PIXABAY

इस ट्राईलैटरल हाईवे की लंबाई 2800 किमी होगी.

Image Source: PIXABAY

हाईवे के कारण तीनों देशों के बीच होने वाले इंपोर्ट और एक्सपोर्ट में भी वृद्धि होगी.

Image Source: PIXABAY

तीनों देशों के लोगों के लिए भी यात्रा में आसानी होगी.

Image Source: PIXABAY

भारत, थाईलैंड और म्यांमार के कई महत्वपूर्ण शहरों तक इस हाईवे के बनने के बाद आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Image Source: PIXABAY