कुवैत में साल 2023 में करीब 12 हजार शादियां हुईं, जिनमें दूसरी, तीसरी और चौथी शादियां भी शामिल हैं



कुवैत के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि साल 2023 में पांच सालों के मुकाबले सबसे कम शादियां हुई हैं



केंद्रीय सांख्यिकी प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में लगभग 538 कुवैती लोगों ने दूसरी शादी की



इस एक साल में कुवैत में रहने वाले 51 लोगों ने तीसरी शादी की



साल 2023 में कुवैत में चौथी शादी करने वालों के संख्या 3 थी



पिछले 5 सालों के मुकाबले साल 2023 में सबसे कम शादियां हुईं. 2023 में 21.4 फीसदी यानी 11 हजार 166 शादियां दर्ज की गईं



इन शादियों में 9 हजार 280 यानी 83.1 फीसदी महिला और पुरुष दोनों ही कुवैती थे



1 हजार 3 सौ 65 यानी 12.2 फीसदी शादियां ऐसी थीं, जिनमें पुरुष तो कुवैती थे, लेकिन महिला गैर-कुवैती थीं



इसी बीच 4.7 फीसदी यानी 521 शादियों के ऐसे मामले दर्ज थे, जिनमें महिला कुवैती थीं और पुरुष दूसरे मुल्क से थे



कुवैत में साल 2023 में तलाक के लगभग 5 हजार 9 सौ 32 मामले दर्ज किए गए