गांव में मंदिर और धर्मशाला… लॉरेंस बिश्नोई के परिवार की बड़ी अहमियत.

Published by: एबीपी लाइव डेस्क

पंजाब में राजस्थान के बॉर्डर से सटे जिले फाजिल्का का एक छोटा सा गांव है दुतारावाली.

Image Source: ANI

दुतारावाली गांव की आबादी करीब 2200 है .

Image Source: ANI

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इसी गांव का रहने वाला है.

Image Source: ANI

दुतारावाली गांव में एक मंदिर है, जिसे 80 साल पुराना बताया जाता है.

Image Source: X/Shyam Bishnoi

इस मंदिर में लॉरेंस के परदादा साहब रामजी की तस्वीर लगी है.

Image Source: ANI

गांव वालों के मुताबिक, साहब रामजी वो शख्स हैं, जिन्होंने लगभग 100 साल पहले जीवों की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाया था.

Image Source: ANI

गांव के लोग बताते हैं कि लॉरेंस के परदादा ने बिश्नोई समाज के संस्थापक गुरु जंबेश्वर की शिक्षाओं को लिखा था.

Image Source: ANI

उनके नाम पर गांव में एक मंदिर है. इस मंदिर में उनकी समाधि भी बनी है.

Image Source: ANI

बिश्नोई समाज गुरु जंबेश्वर की शिक्षाओं का पालन करते हुए, जीव रक्षा को अपना परम कर्तव्य मानता है.

Image Source: ANI