ओजोन लेयर पता लगाया... पर्यावरण वैज्ञानिक गुरु जमबेश्वर जिनकी खोज से बना बिश्नोई समाज
Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: Representative/Pixabay
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का नाम सामने आ रहा है. बिश्नोई समाज को पेड़ पौधों और जानवरों के संरक्षक के तौर पर जाना जाता है
Image Source: pti
बिश्नोई समाज की स्थापना गुरु जमबेश्वर बिश्नोई ने की थी, जो धरती के सबसे पहले पर्यावरण वैज्ञानिक थे. उन्हें जम्भू जी भी कहा जाता था
Image Source: Representative/Pixabay
उनका जन्म 28 अगस्त, 1451 को राजस्थान के नागौर जिले में हुआ
Image Source: Representative/Pixabay
बिश्नोई समाज से जुड़ी वेबसाइट bishnoism.org के अनुसार आज से करीब 550 साल पहले जमबेश्वर बिश्नोई ने पृथ्वी की ओजोन लेयर के बारे में बताया था
Image Source: Representative/Pixabay
उन्होंने 'मोरे धरती ध्यान वनस्पति वासो, ओजू मण्डल छायो' कहकर ओजोन लेयर का जिक्र किया था
Image Source: Representative/Pixabay
लोगों का मानना है कि जमबेश्वर बिश्नोई ने 29 संस्कार दिए इसलिए उनके नाम के साथ 20+9= बिश्नोई, जोड़ा गया
Image Source: Representative/Pixabay
जमबेश्वर बिश्नोई को पर्यावरण से बहुत ज्यादा प्यार था. इसके अलावा वह दूसरों को जीव हत्या के खिलाफ जागरुक किया करते थे
Image Source: Representative/Pixabay
उनका कहना था कि इंसान हो या जानवर सब पर दया और प्यार की भावना रखनी चाहिए
Image Source: Representative/Pixabay
जानवरों के लिए बिश्नोई समाज का प्यार इतना गहरा है कि जब किसी जानवर की मां मर जाती है तो इस समाज की माताएं उसके बच्चों को अपने स्तन से दूध पिलाती हैं
Image Source: Representative/Pixabay
बिश्नोई समाज के लोगों का लक्ष्य जीवों, हरे-भरे पेड़ों के साथ पूरे पर्यायवरण को बचाना है