लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को किस जाति से सबसे कम वोट मिल सकता है, जानते हैं सी वोटर के आंकड़े क्या कहते हैं



सी वोटर का अनुमान है कि बिहार के यादवों का सबसे कम वोट बीजेपी के पाले में जा सकता है



अनुमान है कि बीजेपी को यादवों का 31.3 फीसदी वोट जा सकता है



यादवों के बाद सबसे कम पासवान जाति के वोट जाने का अनुमान है. सी वोटर सर्वे में पता चला कि बीजेपी के पाले में 49.9 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं



सर्वे का अनुमान है कि बीजेपी के पाले में सबसे ज्यादा वोट कुशवाहा जाति का जा सकता है



कुशवाहा जाति के लगभग 69.3 फीसदी वोट बीजेपी के खाते में जा सकते हैं



दूसरे नंबर पर सबसे अधिक वोट कुर्मी जाति के मिल सकते हैं



सी वोटर में बीजेपी से कुर्मी जाति के लोगों को 65.9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है



तीसरे नंबर पर भुमिहार हैं, इस जाति लोग बीजेपी को 55.2 फीसदी वोट दे सकते हैं



सर्वे में बिहार की ब्राह्मण ब्राह्म जाति का बीजेपी को 63.8 फीसदी वोट मिल सकता है