यूपी में कितने अहम हैं मुस्लिम वोटर्स? 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 85 लाख मुसलमान रहते हैं उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं यूपी में लोकसभा सीटों की संख्या 80 है तो वहीं 403 विधानसभा सीटें है पूर्वांचल के कुछ ही हिस्सों में मुसलमान हैं तो वहीं पश्चिमी यूपी में मुसलमानों की बड़ी संख्या है यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 65 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम वोटर्स की तादाद 30 फीसदी से ज्यादा है इनमें बड़े सूबों के नाम रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत कई सूबे शामिल हैं यूपी में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी मुरादाबाद में बसती है, जहां करीब 50.8 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं इसके बाद रामपुर में 50.5 प्रतिशत, बिजनौर में 43,सहारनपुर में 41 प्रतिशत मुसलमान हैं इसके अलावा शामली और मुजफ्फरनगर में भी 41 प्रतिशत मुस्लिम आबादी बसती है