लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देशभर की तमाम सीटों पर एग्जिट पोल आ चुके हैं और सभी में बीजेपी के आगुआई वाले एनडीए की बड़ी जीत की तस्वीर पेश की गई है



सीवोटर एग्जिट पोल में सभी राज्यों का वोट शेयर भी दिया है. आइए जानते हैं पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मुस्लिम वोट कितना मिला है



एग्जिट पोल के अनुसार बंगाल के मुस्लिम वोट पर सबसे बड़ा कब्जा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हो सकता है, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस हो सकती है



बीजेपी की बात करें तो सबसे कम मुस्लिम वोट बीजेपी को जा सकता है, जबकि अन्य दलों को भी उससे ज्यादा गया होगा



सीवोटर एग्जिट पोल के अनुसार, TMC को 64.2 फीसदी मुस्लिम वोट जो सकते हैं



एग्जिट पोल के अनुसार BJP का मुस्लिम वोट शेयर 4.2 फीसदी और कांग्रेस को 22.9 फीसदी मुस्लिम वोट जा सकता है



एग्जिट पोल का अनुमान है कि हिंदू वोट की बात करें तो अपर कास्ट हिंदू से लेकर OBC, SC, ST सभी जातियों ने सबसे ज्यादा बीजेपी के लिए वोट किया है



सीवोटर के मुताबिक, हिंदू OBC जनजाति का सबसे ज्यादा 51.2 फीसदी वोट बीजेपी को जा सकता है



बीजेपी को अनुसूचित जाति का 49.7 फीसदी और अनुसूचित जनजाति का 39.9 फीसदी वोट जा सकता है



एग्जिट पोल के अनुसार अपर कास्ट हिंदुओं का 48.8 फीसदी वोट बीजेपी को जा सकता है