महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर मुकाबला बहुत दिलचस्प रहा. यहां शिवसेना के दोनों गुट के उम्मीदवार मैदान में थे



इस मुकाबले में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के रविंद्र दत्ताराम वायकर चुनाव जीत गए हैं



दत्ताराम वायकर की ये जीत दिलचस्प रही क्योंकि उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा तब की जब चुनाव बस शुरू ही होने वाले थे



रविंद्र दत्ताराम वायकर ने मात्र 13 दिन चुनाव प्रचार किया और यह सीट अपने नाम कर ली



चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दत्ताराम वायकर को 4,52,644 लाख वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले हैं



दत्ताराम वायकर और अमोल कीर्तिकर के बीच सिर्फ 48 वोटों का फासला है. अमोल कीर्तिकर शिवसेना (UBT) के टिकट पर मैदान में उतरे थे



लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में जीत का ये सबसे छोटा मार्जिन है



अपनी जीत पर वायकर ने कहा, 'मैंने बोला था कि मैं लडूंगा और जीतूंगा और मैं जीत गया. मैंने महाराष्ट्र, मुंबई और देश की सेवा करने का प्रण लिया है.'



रविंद्र दत्ताराम वायकर मुंबई की जोगेश्र्वरी ईस्ट सीट से विधायक हैं



दत्ताराम वायकर इसी साल एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पार्टी में शामिल हुए हैं