आइए हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताते हैं जिसने अपने देश के 20,000 के नोट पर भगवान श्री गणेश की फोटो छापी थी
इंडोनेशिया में साल 1998 के समय भगवान श्री गणेश की फोटो नोट पर छापी गई थी. जिस नोट पर यह फोटो छापी गई थी उसकी वैल्यू वहां के हिसाब से 20 हजार थी
इंडोनेशिया ने गणेश जी की फोटो वाली करंसी तब निकाली थी जब वहां की अर्थव्यवस्था बहुत खराब हो गई थी
इंडोनेशिया के लोगों का मानना है कि गणेश जी की फोटो वाली करंसी निकालने के बाद से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है
इस नोट पर सामने भगवान गणेश जी की और पीछे की तरफ एक क्लासरूम की फोटो बनी हुई थी, जिसमें शिक्षक और छात्र नजर आ रहे थे
इंडोनेशिया की मुस्लिम आबादी करीब 87.5 फीसदी है. यहां लगभग तीन फीसदी हिंदू रहते हैं
इंडोनेशिया के लोग भगवान गणेश को शिक्षा, कला और विज्ञान के देवता मानते हैं
इंडोनेशिया की करंसी को रुपियाह कहा जाता है
साल 2008 में इंडोनेशिया के बैंक ने भगवान गणेश की तस्वीर वाले नोट वापस ले लिए थे और तब से ये वहां पर बंद हैं